डॉक्टर हेमंत ने दिए फिटनेस के मंत्र
KANPUR: बेनाझाबर स्थित द स्पोर्ट्स हब में संडे को दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की तरफ़ से बाइकथान साइकिल रैली का आयोजन किया गया । रैली के माध्यम से शहरवासियों को फिट रहने के लिए साइकिल चलाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस रैली में सिटी के हजारों लोगों ने हिस्सा लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया। इसमें शहर के वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर हेमंत मोहन, डॉ आरती मोहन एलपीएस स्कूल लखनऊ की अंग्रेजी विषय की प्रवक्ता डॉ रमा शर्मा , उमा शर्मा, विट्ठल मोहन, अणिमा मोहन ने पूरे परिवार के साथ शिरकत की। इस अवसर पर *डॉक्टर हेमंत मोहन ने कहा कि साइकिलिंग करने से शरीर का रक्त परिसंचरण दुरुस्त होता है अतः सभी को साइकिलिंग करनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि साइक्लिंग से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है और वातावरण भी स्वस्थ रहता है। पर्यावरण को शुद्ध और सही रखने के लिए साइक्लिंग सबसे अच्छा माध्यम साबित होगा।